अगर आप Zerodha पर पैसे कमाना चाहते हैं तो Trading आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है, इस तरीके में आपको कंपनियों के शेयर्स को खरीदना और बेचना होता है, जिरोधा पर आप Mutual Funds, IPO, Equity Trading में निवेश करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Step 1
सबसे पहले आपको Zerodha App Open करके Watch List के सेक्शन में चले जाना है, यहां पर आपको बहुत सारी कंपनियां की सूची देखने को मिल जाएगी जिनमें से आप जिस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
Step 2
उसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको High, Low, Open, Prev. Close के प्राइस देखने को मिलेंगे, इसके अलावा यहां पर Technical, Fundamentals, Option Chain के विकल्प भी मिलते हैं।
Step 3
हालांकि किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश से पहले आपको कंपनी का चार्ट समझना पड़ेगा, इससे यह फायदा होगा कि आप अच्छे से अनुमान लगा पाएंगे कि भविष्य में कंपनी के Shares की क्या स्थिति रह सकती है, चार्ट या ग्राफ के माध्याम से आंकलन करने के बाद आपको Back आ जाना है।
Step 4
अब आपको Option Chain पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपने जिस शेयर को सेलेक्ट किया है उसमे ट्रेडिंग करने के लिए Buy और Sell का विकल्प देखने को मिल जाएगा।
Step 5
अगर आप शेयर खरीदना चाहते हैं तो Buy पर क्लिक करें और अगर आप शेयर बेचना चाहते हैं तो Sell पर क्लिक करें, उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपके पास अच्छे खासे Shares उपलब्ध हैं और आप उन्हें बेचना चाहते हैं, ऐसे में आपको Buy पर क्लिक करके Shares Quantity दर्ज करनी होगी।
Step 6
इसके बाद आपको Overnight या Intraday में से किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करना होगा, यहां पर अगर आप Intraday के विकल्प को चुनते हैं तो आपको शेयर्स को खरीदकर एक ही दिन में बेचना होगा, वहीं Overnight के विकल्प में आप Expiry Date तक शेयर्स को बेच सकते हैं।
Step 7
अब आप मार्केट को सेलेक्ट करके Swipe to Buy
पर क्लिक करें।
No comments:
Post a Comment